बच्चें को सीने से लगा घायल बंदरिया पहुँची क्लीनिक, लगवाया इंजेक्शन। वीडियो हुई वायरल

सासाराम के शाहजमा मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार को एक घायल बंदरिया अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए पहुंच गई। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में इसकी चर्चा जोर पकड़ने लगी!

आजकल लोगों में मानवीय मूल्य भले कमज़ोर पड़ते जा रहें हैं। लेकिन सोशल मीडिया में एक वीडियो ऐसी वायरल हो रही है। जिसे देख हर कोई अचंभित है और कहीं न कहीं यह वीडियो आमजन को कई संदेश देता है। आइए ऐसे में जाने इस वायरल वीडियो और इससे जुड़ी कहानी के बारे में...

बता दें कि बिहार के सासाराम के शाहजमा मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार को एक घायल बंदरिया अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए पहुंच गई। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में इसकी चर्चा जोर पकड़ने लगी और प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाहजमा मोहल्ले में डॉ. एस.एम. अहमद के मेडिको नामक क्लीनिक में दोपहर के सन्नाटे के दौरान अचानक एक बंदरिया अपने छोटे से बच्चे को लेकर क्लीनिक के अंदर आ गई और मरीज वाले टेबल पर बैठ गई। जहां बंदरिया के चेहरे पर चोट के निशान थे। वहीं इंसानों की तरह ये बंदरिया क्लीनिक में आई और मरीज वाली टेबल पर अपने बच्चे के साथ बैठ गई। ये वाकई में चौंकाने वाली बात है क्योंकि इससे पहले ऐसा मामला कभी देखने या सुनने को नहीं मिला था। ऐसे में इस पूरे दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। 

वहीं इस मुद्दे पर डॉ एस. एम. अहमद ने बताया कि पहले तो वो खुद थोड़ा डर गए, लेकिन उसके चेहरे के जख्म को देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह जानवर घायल है, तथा इलाज के लिए उसके पास आई है। डॉक्टर ने जब उसे टिटनेस का इंजेक्शन दिया, तो वह आराम से लगवा ली और साथ ही चेहरे के चोट वाली घाव पर दवा भी लगवाई। इतना ही नहीं, बंदरिया अपने बच्चे के साथ पेशेंट वाले टेबल पर लेट भी गई। 

आख़िर में बताते चलें कि राहत मिलने के बाद डॉ. एसएम अहमद ने भीड़ को हटाकर बंदरिया के लिए जाने की व्यवस्था की। इस घटना ने वाकई में सबको चौंका दिया है, डॉक्टर खुद अचंभित है, जिस प्रकार से एक जानवर में तमाम ज्ञानेंद्रियां विकसित हैं और वह यह समझ कर उसके पास आयी कि यहां उनका इलाज हो जाएगा।